अक्सर रातों में नींद नही आती है
देखता हूँ जिंदगी सामने से गुजर जाती है
अनगिनत परदों के पीछे बैठा हुआ है सच
मंच पर झूठी उम्मीदें खिलखिलाती हैं
मुख्या रास्ते अब होने लगे हैं संकरे
तंग गलियां जीत के नगमे गातीं हैं
बड़े अरमानों के बीच पैदा हुआ था मैं
काली घटायें पल-पल और गहराती हैं
समय ने बढ़ा दी है अपनी रफ़्तार
वक्त से पहले अब शामें ढल आती हैं
मौसम पे लगी बंदिशों का असर है
हवाएं आजकल उधर ही थम जातीं हैं
दरिया का पानी पकड़ने की कोशिश में
हथेलियाँ सिर्फ़ भींग कर रह जाती हैं
जीवन के संगीत को खोजने जो गया
वीणा के कुछ तारें टूटी नजर आती हैं
देखता हूँ जिंदगी सामने से गुजर जाती है
अनगिनत परदों के पीछे बैठा हुआ है सच
मंच पर झूठी उम्मीदें खिलखिलाती हैं
मुख्या रास्ते अब होने लगे हैं संकरे
तंग गलियां जीत के नगमे गातीं हैं
बड़े अरमानों के बीच पैदा हुआ था मैं
काली घटायें पल-पल और गहराती हैं
समय ने बढ़ा दी है अपनी रफ़्तार
वक्त से पहले अब शामें ढल आती हैं
मौसम पे लगी बंदिशों का असर है
हवाएं आजकल उधर ही थम जातीं हैं
दरिया का पानी पकड़ने की कोशिश में
हथेलियाँ सिर्फ़ भींग कर रह जाती हैं
जीवन के संगीत को खोजने जो गया
वीणा के कुछ तारें टूटी नजर आती हैं
3 comments:
समय ने बढ़ा दी है अपनी रफ़्तार
वक्त से पहले अब शामें ढल आती हैं
उक्त पंक्तियों में उपस्थित भाव पसन्द आया।
सादर
श्यामल सुमन
09955373288
मुश्किलों से भागने की अपनी फितरत है नहीं।
कोशिशें गर दिल से हो तो जल उठेगी खुद शमां।।
www.manoramsuman.blogspot.com
सुंदर रचना मज़ा आ गया
बधाई स्वीकारें /समय निकाल कर मेरे ब्लॉग पर भी पधारें
आपके रचनात्मक ऊर्जा के हम क़ायल हुए.
समाज और देश के नव-निर्माण में हम सब का एकाधंश भी शामिल हो जाए.
यही कामना है.
कभी फुर्सत मिले तो मेरे भी दिन-रात देख लें.
http://shahroz-ka-rachna-sansaar.blogspot.com/
Post a Comment