Labels

Thursday, February 5, 2009

पेशानी पे लकीरें बढती जा रही हैं
अहले सुबह रातें ढलती जा रही हैं.

बेबसी की ढूंढ़ है छाई है चारो तरफ़
आरोपों की उँगलियाँ तनती जा रही हैं.

विकल्प के तलाश पे मनाही है यहाँ
तमन्नाएँ दलदल में धंसती जा रही हैं.

इर्द गिर्द अपने लोगों की भीड़ है मगर
एकान्तिक अनुभूतियाँ बढती जा रही हैं.

चाहतों का अंजाम कुछ इस कदर देखा यहाँ
सुखद भावनाएं गलती जा रही हैं.

उनकी खामोशी भी बोलती है जरुर मगर
बहरों की गश्ती बढती जा रही है.

ना कोई सोच, ना कोई रास्ता, मंजिल का सवाल नही
जिंदगी है की यूँ ही चलती जा रही है.

उनके कदम मेरे दर तक आएंगे कभी नहीं
फ़िर क्यूँ उनकी यादें पलती जा रही हैं।


नाकामयाब कोशिशों में लगा हुआ है जमाना
एक शमां अंधेरे में जलती जा रही है.
शब्दों की शक्लें हर दिन बदल रही हैं
अंधेरों को रौशन कहने की की कोशिश चल रही है.

नैतिकता अनैतिकता आज एकताबद्ध हैं
एक दुसरे की गोद में परवरिश चल रही है.

उन्हें सिर्फ़ अपनी चिंता है दिन हो या रात
हम पे आंसूं बहने की साजिश चल रही है.

बड़े बुजूर्ग बतलाते हैं एक गाँव था कभी यहाँ
वीराने में आवाज लगाने की वर्जिश चल रही है

उनकी नज़रों में हमारा वजूद नहीं है नक्शे पे
उजालों में अंधेरों की कोशिश चल रही है.

चौराहे पर खड़े हैं पर हमें बतलाते रास्ता
आजकल उनके चिंतन की मालिश चल रही है.

झूठ बोल कर बेगुनाह साबित हो सकते हैं
कलयुगी धर्मराजों की महफ़िल सज रही है.

जो उनसे सच कहो, बुरा मान जाते हैं
साफ़- साफ़ कहने पे बंदिश चल रही है.

हर कोई अकेला ही सफर पे निकल पड़ा है
ठूंठ पेडों की पैदाइश निकल रही है.