मेरी आशिकी के रंग बड़े अजीब हैं
बेजुबां प्यार का सिलसिला रहा किया है
हाथ आ कर जिंदगी फिसल जाती है कुछ यूँ
गोया हवाओं का झोखा रहा किया है
सच है अकेला नही हूँ मैं
ना-मालूम किसका इन्तेजार रहा किया है
एक तनहा मुहब्बत की गवाही दूंगा मैं
शायद मेरा प्यार मुझ ही से रहा कीया है
जाने किस किस गली ढूंढा था मैंने खुद को
मेहरबानों ने मुझे मेरा वजूद बता दीया है
ज़माने की इनायतों में सराबोर हुआ मैं
मेरे दर्दों ने मुझे बहुत मजा दिया है
बेजुबां प्यार का सिलसिला रहा किया है
हाथ आ कर जिंदगी फिसल जाती है कुछ यूँ
गोया हवाओं का झोखा रहा किया है
सच है अकेला नही हूँ मैं
ना-मालूम किसका इन्तेजार रहा किया है
एक तनहा मुहब्बत की गवाही दूंगा मैं
शायद मेरा प्यार मुझ ही से रहा कीया है
जाने किस किस गली ढूंढा था मैंने खुद को
मेहरबानों ने मुझे मेरा वजूद बता दीया है
ज़माने की इनायतों में सराबोर हुआ मैं
मेरे दर्दों ने मुझे बहुत मजा दिया है